A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र इस माह दो ग्रह करेगे राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि में प्रभाव और उपाय

इस माह दो ग्रह करेगे राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि में प्रभाव और उपाय

अप्रैल माह में एक साथ दो ग्रह राशि परिवर्तन करेगे जिसके कारण कुछ राशियों के लिए अशुभ तो कुछ राशि के लिए शुभ होगा। जानिए आपकी राशि में क्या होगा असर और उससे बचने के उपाय।

मिथुन

मिथुन राशि
माह की शुरूआत में बुध राशि बदलकर मेष में प्रवेश करेंगे। इस समय आप को थोड़े विघ्न और तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। भाग्य में विघ्न, काम में देरी होगी। आपके पिता को भी इस समय विघ्न या तबीयत में तकलीफ रहेगी। किसी भी कार्य में अचानक फेरबदल करने की नौबत आ सकती है। आपके अड़ियल रवैये से नुकसान न हो, इसका भी ध्यान रखें।

माह मध्य के आस पास आपके सरकारी काम पूर्ण होंगे और पिता से लाभ होगा। बिजनस में प्रभावशाली व्यक्तियों या उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों की मदद से लाभकारी कार्य संपन्न होंगे। थोड़े खर्च और काम में विघ्नों का सामना करन पड़ेगा। अपेक्षा से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और दौड़ धूप में यह समय व्यतीत करेंगे।

उत्तरार्ध आपके लिए भी काफी शुभ फलदायी रहेगा। इस समय विदेश से संबंधित या वीजा से संबंधित कार्य पूर्ण होगा। आयात-निर्यात में अथवा मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़े जातकों के लिए आशास्पद समय है। शेयर मार्केट-सट्टा या लॉटरी बाजार में सोच समझकर भाग्य आजमा सकते हैं। मित्र, बुजुर्गों, महिलाओं या समाज के उच्च वर्ग के लोगों का सहयोग मिल सकता है। सरकार अथवा कानूनी काम पूरे होंगे। आप मानसिक तौर पर राहत महसूस करेंगे।

टिप्सः मंगलवार को नमक वाली या तीखी वस्तु नहीं खाएं। मंगलवार को उपवास दौरान गुड़ एवं रोटी खाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में

Latest Lifestyle News