A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र इस माह दो ग्रह करेगे राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि में प्रभाव और उपाय

इस माह दो ग्रह करेगे राशि परिवर्तन, जानिए आपकी राशि में प्रभाव और उपाय

अप्रैल माह में एक साथ दो ग्रह राशि परिवर्तन करेगे जिसके कारण कुछ राशियों के लिए अशुभ तो कुछ राशि के लिए शुभ होगा। जानिए आपकी राशि में क्या होगा असर और उससे बचने के उपाय।

वृष

वृषभ राशि
वृषभ जातकों के लिए महीने की शुरूआत अधिक अच्छी नहीं रहेगी। इस महीने बुध राशि बदलकर मेष में प्रवेश कर रहा है। व्यर्थ के विचार आने से बौद्धिक एकाग्रता का अभाव रहेगा एवं निर्णय शक्ति में कमी आएगी। हालांकि, आपके नौकरी या व्यवसाय से संबंधित कार्य पूर्ण होंगे। सरकारी और कानूनी कार्यों का भी समाधान होगा। स्त्रियों से लाभ और सहयोग की अपेक्षा रख सकते हैं।

10 तारीख़ के पश्चात से जातकों को थोड़ा सा संभलकर रहना होगा। गणेशजी की सलाह है कि गुस्से, निराशा, वैचारिक नकारात्मकता से बचने का प्रयास करें। किसी भी कार्य में अनावश्यक जल्दबाजी आर्थिक हानि अथवा शारीरिक चोट का कारण बन सकती है। इसके अलावा विद्यार्थी जातकों को अध्ययन में दिक्कत महसूस होगी। स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आने की संभावना है।

महीने के अंतिम सप्ताह में आप मनोरंजक एवं भोग विलास की गतिविधियों के पीछे अधिक धन खर्च करेंगे। इसके बाद सरकारी और कानूनी मामलों में भी धन खर्च होने की संभावना है। 24 तारीख़ के आस पास आवेग और गुस्से की मात्रा अधिक रहेगी। इस समय व्यवसाय हिस्सेदार एवं जीवन साथी के साथ संबंध अधिक बिगड़ने की संभावना है। परिवार या काम स्थल का कलुशित माहौल आप को बैचेन रखेगा।

टिप्सः गणपति की उपासना करें एवं संकट नाशन गणेशस्तोत्र का पाठ हर रोज करें।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में

Latest Lifestyle News