मीन
मीन राशि
माह के पहले पखवाड़े दौरान आप अपनी मधुर वाणी के बल पर लाभ अर्जित करेंगे। साथ ही, आर्थिक मोर्चे पर भी आपकी उन्नति हो सकती है। पारिवारिक सुख शांति में वृद्धि होगी। जीवनसाथी की ओर से आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। अचानक धन लाभ की आशा रख सकते हैं। शेयर बाजार में सोच-विचार के साथ किए गए निवेश से लाभ हो सकता है।
आप सेवा संबंधी कार्यों में अधिक रुचि लेंगे और उसमें खर्च करने में पीछे नहीं हटेंगे। आपको मान-सम्मान एवं सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा मिलेगी। आर्थिक लाभ भी मिलेगा, परंतु आपकी वाणी के कारण परिवार में छोटा-बड़ा क्लेश होने की संभावना दिखाई दे रही है। आपके पिता के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। उत्तरार्ध में आप को भाग्य और परिवार का सहयोग कम मिलता प्रतीत होगा।
आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी रहने की संभावना है। कमीशन आधारित आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है। जीवन साथी के कारण धन लाभ मिलता रहेगा। आपके काम में विलंब होगा अथवा मानसिक उथल पुथल रहने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
लंबी यात्रा अथवा विदेश जाने के लिए वीजा संबंधी प्रक्रिया में कोई अवरोध आ सकता है। जो विद्यार्थी मास्टर डिग्री के लिए प्रयासरत हैं, उनको भी थोड़े समय इंतजार करना पड़ेगा।
टिप्सः मंगलवार या हर रोज ओम अं अंगाकराय नमः मंत्र बोलते हुए शिवजी की पूजा करें। मंगल का रत्न कोरल धारण करें।
Latest Lifestyle News