मकर
मकर राशि
माह पूर्वार्ध के दौरान जातकों को अपने व्यवसाय, मित्रों, बड़े भाई-बहन से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आप को मन की शांति का अनुभव होगा। दैनिक काम में थोड़ा आलस्य रहेगा क्योंकि अभी आपका मन कुछ नया करने में विचारमग्न रहेगा। कभी उत्साह बढ़ने से अचानक द्रुतगति से काम करेंगे और निर्धारित समय उसे पूरा भी कर देंगे। मित्रों का अच्छा सहयोग मिलेगा।
धर्म के प्रति के आस्था थोड़ी कम होगी। आपकी आमदनी की मात्रा अच्छी रहने से निवेश की योजना में अथवा जरूरत की चीजों पर खर्च करने से पीछे नहीं रहेंगे। विवाह के इच्छुक जातकों को अभी कहीं बात चलती हो तो किसी कारण से विलंब हो सकता है। परिवार में आप सौहार्दपूर्ण माहौल का अहसास करेंगे।
माह उत्तरार्ध के दौरान आपकी संतान विषयक चिंता बढ़ेगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर भी आप को जब-तब शिकायत रहेगी, विशेषकर गर्मीजन्य रोग आप को घेरने का प्रयास करेंगे। मकान के क्रय-विक्रय संबंधी काम में विशेष सावधानी रखेंगे। छोटे भाई-बहन के लिए खर्च करेंगे।
माता की तबीयत का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। बालकों का ध्यान पढ़ाई के स्थान पर अन्य प्रवृत्तियों में अधिक रहेगा। मन की चंचलता में वृद्धि होती दिखाई देगी। दांपत्यजीवन सुखमय रहेगा। सार्वजनिक जीवन से जुड़े जातकों के काम में वृद्धि होगी।
टिप्सः ओम गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News