A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सितंबर: इन राशि के जातकों के लिए ये माह है शुभ, साथ ही अपनाएं ये उपाय

सितंबर: इन राशि के जातकों के लिए ये माह है शुभ, साथ ही अपनाएं ये उपाय

इस माह बुध, सूर्य और मंगल अपनी राशि परिवर्तन कर रहे है। जिसके कारण कई राशियों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा। इस महीने आप जायदाद संबंधी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जानिए अपना भविष्यफल....

Image Source : ptiमिथुन राशि

मिथुन राशि
माह के पहले तीन दिनों में आप के सभी आर्थिक एवं व्यावसायिक कार्य पूर्ण होंगे। हालांकि, महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए ठीक समय नहीं है। इस समय परिवार में कोई शुभ प्रसंग आएगा। माता की ओर से भी लाभ होगा । आप को पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहने की संभावना है।

गणेशजी की सलाह है कि बिजनस संबंधी कोई नया कार्य या उद्यम शुरू अथवा बड़ा निवेश करने के संबंध में 8 तारीख के बाद ही कोई निर्णय लें। दूसरे सप्ताह में विद्यार्थी पढ़ाई में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आप में जिज्ञासा और पढ़ाई में खूब एकाग्रता रहेगी। अधिकांश समय आनंद-उत्साह में व्यतीत होगा और इच्छित लाभ मिल सकेगा।

प्रेम संबंध में सफलता मिलने का योग है। जो पहले से प्रेम में हैं, उनके यह संबंध विवाह सूत्र में बदल सकता है। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए भी आशावादी समय है। उधार वसूली और आर्थिक रूप से शुभ है। आप परिवार के साथ या जीवन साथी के साथ प्रेम भरे पल बिता सकेंगे।

15 व 16 तारीख को काम में विलंब होगा और गलत निर्णय लेंगे, जो आगे चलकर हानि का कारण बनेंगे। 20 तारीख़ के आस पास वैवाहिक जीवन में थोड़ा सा तनाव महसूस हो सकता है। हालांकि, मित्रों, बुजुर्गों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। माह के अंतिम दिनों में आर्थिक मोर्चे पर अनुकूलता रहेगी।

टिप्सः शुक्रवार माताजी को श्रृंगार वस्तु चढ़ाएं। आप अपनी कुल देवी को अर्पित कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशि के बारें में

Latest Lifestyle News