A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सितंबर: इन राशि के जातकों के लिए ये माह है शुभ, साथ ही अपनाएं ये उपाय

सितंबर: इन राशि के जातकों के लिए ये माह है शुभ, साथ ही अपनाएं ये उपाय

इस माह बुध, सूर्य और मंगल अपनी राशि परिवर्तन कर रहे है। जिसके कारण कई राशियों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा। इस महीने आप जायदाद संबंधी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जानिए अपना भविष्यफल....

Image Source : ptiमीन राशि

मीन राशि
माह के पूर्वार्ध दौरान शेयर बाजार में सोच समझकर किया गया निवेश लाभ देगा। अचानक धनलाभ की आशा भी रख सकते हैं। नये प्रेम संबंधों की शुरूआत के आसार दिखाई दे रहे हैं। जो पहले से ही किसी खास व्यक्ति के ओर आकर्षित हुए हैं, वे खुले दिल से प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं और उसमें सकारात्मक जवाब मिलने की भी संभावना अधिक है।

जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। कुछेक जातकों को किसी भी कारण से जीवन साथी से दूर रहना पड़ सकता है। महिला जातकों को पति के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता हो सकती है। आपके पिता को हर मोर्चे पर उत्तम लाभ हो सकता है।

माह उत्तरार्ध के दौरान वैवाहिक जीवन में अहं का टकराव होने से क्लेश रहने की संभावना है। आपका ईश्वर पर श्रद्धा और विश्वास बढ़ेगा। आप किसी धर्मगुरू के संपर्क में आएंगे और उनके मार्गदर्शन के चलते किसी भी विषय में निर्णय लेने की आपकी वृत्ति बढ़ेगी।

सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी, जिससे सार्वजनिक जीवन में आपको पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कृषि, मशीनरी, अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय, लाल रंग की वस्तुओं, औजारों, वाहन आदि के कामकाज में आपको विशेष लाभ हो सकता है। हालांकि, इस समय काम के स्थल पर आपके व्यवहार में गुस्सा की मात्रा अधिक रहेगी इसलिए थोड़ा संयम बरतें।

टिप्सः बुधवार को पहले मूंग एवं उसके पश्चात अन्य भोजन ग्रहण करें। बुधवार को हरा रंग इस्तेमाल करें। ओम बुम बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।

Latest Lifestyle News