जानिए राशिनुसार कैसा बीतेगा जुलाई माह, क्या कहते हैं आपके सितारे
इस माह शुक्र अपनी राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहा हैं। इसके साथ ही शनि और राहु-केतु की स्थिति के कारण आपके कामकाज में तोड़ा प्रभाव पड़ सकता हैं। इसलिए थोड़ा सावधान रहें। जानिए अपनी राशि के अनुसार...
धर्म डेस्क: यह महिना कई राशि के जातकों के बहुत ही शुभ है। अगर आप नौकरी या फिर बिजनेस करते है तो आपको अधिक लाभ होगा। इस माह शुक्र अपनी राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहा हैं। इसके साथ ही शनि और राहु-केतु की स्थिति के कारण आपके कामकाज में तोड़ा प्रभाव पड़ सकता हैं। इसलिए थोड़ा सावधान रहें।
ये भी पढ़े-
- चाणक्य की ये बातें मानेंगे तो जीवन में हमेशा आपकी ही जीत होगी
- आखिर अस्थियों का विसर्जन पवित्र नदी में ही क्यों किया जाता, जानिए कारण
- भूलकर भी शाम को न करें ये काम, होगी धन हानि
इस महिने कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होगा और कुछ राशियों के लिए अशुभ। जानिए यह महिना आपकी राशि के लिए कैसा बीतेगा।
मेष राशि
महीने की शुरूआत में शुक्र राशि बदल कर कर्क में प्रवेश कर रहा है, जो आपको उत्तम भौतिक सुख प्राप्त होने का संकेत दे रहे हैं। व्यवसाय या परिवार से जुड़ी कोई नर्इ योजना आकार लेगी।
भाई-बहनों और मित्रों की तरफ से मदद मिलने की आशा रख सकते हैं। आर्थिक लाभ और कार्य संपन्न करने के अवसर मिलेंगे। वाहन और मकान संबंधी कोई शुभ काम भी होगा। मकान और वाहन प्राप्ति का योग बन रहा है।
आप को मानसिक अशांति, उद्वेग रहेगा तथा माता को सामान्य शारीरिक कष्ट देगा। नौकरी-व्यवसाय में दूसरों की मदद मिलती रहेगी। रुके हुए या विलंबित काम पूरे होंगे। माह उत्तरार्ध में पिता का स्वास्थ्य धीरे धीरे ठीक होगा, यदि बीमार चल रहे हैं।
आप राहत महसूस करेंगे। 17 से 19 तारीख़ तक थोड़ी चिंता, व्यग्रता, बेचैनी एवं संतान की चिंता रहेगी। साथ ही, प्रगति में अवरोध या विलंब हो सकता है।
अचानक किसी पुराने मित्र के साथ मुलाकात होगी। 24 से 25 तारीख़ तक का समय आप के लिए विघ्न, तकलीफ और मुसीबतें प्रदान करने वाला साबित हो सकता है।
इस समय आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहने से आर्थिक खींचतान में दिन व्यतीत करने पड़ेंगे। लाभ प्राप्त करने के लिए आप खूब दौड़ धूप करेंगे परंतु परिणाम न मिलने से मेहनत व्यर्थ जाएगी।
टिप्सः रविवार का उपवास करें एवं केवल खीर एवं रोटी ही खाएं। सूर्य को जल अर्पित करें। तांबे के पात्र में पानी पीएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में