मिथुन
मिथुन राशि
माह की शुरूआत में आप के वर्तमान कार्यों में अवरोध आने से मानसिक परेशानी रहेगी। कार्यों में अचानक फेरबदल अथवा अचानक उन्हें रोक देने की नौबत आ सकती है। घर में पिता अथवा कार्य स्थल पर वरिष्ठ जनों के साथ बोलने में संयम रखें। हालांकि, शुरूआती 3 दिन गुजरने के पश्चात आर्थिक, सामाजिक, मानसिक या शारीरिक हर प्रकार से अनुकूलता रहने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
दूसरे सप्ताह की शुरूआत के साथ खर्च में वृद्धि होने की संभावना है। इसके कारण आपके महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध न आएं, इसका ध्यान रखें। लाभ प्राप्त करने या विदेश के कार्य के लिए भी खर्च करना पड़ सकता है। दूसरे सप्ताह का अंतिम चरण व्यवसाय या नौकरी से संबंधित कार्यों हेतु सकारात्मक है।
गणेशजी की सलाह है कि माह के उत्तरार्ध की शुरूआत में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, और कोई नया उद्यम न शुरू करें अन्यथा उसका परिणाम अशुभ रहेगा। इस समय भाई-बहन के साथ थोड़ा विसंवाद, मतभेद रहेगा अथवा उनसे दूर जाना पड़ सकता है। उसके बाद सरकारी नौकरी करने वाले जातक को इस समय नौकरी में विघ्न और तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तरार्ध का शुरूआती समय आप के लिए आर्थिक और वित्तीय दृष्टि से लाभकारी है। परंतु, मानसिक दुविधा, चिंता और आक्रामकता के कारण आप बिना सोचे समझे या जल्दबाजी में निर्णय न ले बैठें, इसका विशेष ध्यान रखें।
टिप्सः ओम राम राहुवे नमः मंत्र बोलते हुए कच्चा नारियल शिवलिंग पर चढ़ाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News