इस माह शुक्र हो रहा है अस्त, जानिए आपकी राशि में पर प्रभाव और उपाय
धर्म डेस्क: नए माह की शुरुआत हो गई है। अप्रैल माह हर राशि के लिए मिला जुला रहा। लेकिन इस माह बहुत ही कम त्योहार पडेगे। साथ ही इस माह कोई भी शुभ काम नहीं होगा, क्योंकि मई के पहले सप्ताह से शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है।
धर्म डेस्क: नए माह की शुरुआत हो गई है। अप्रैल माह हर राशि के लिए मिला जुला रहा। लेकिन इस माह बहुत ही कम त्योहार पडेगे। साथ ही इस माह कोई भी शुभ काम नहीं होगा, क्योंकि मई के पहले सप्ताह से शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है। जिसके कारण कोई भी शुभ काम एक महिने नहीं होगा। साथ ही इस माह उत्तरार्ध में एक साथ चार ग्रह वक्री हो रहे है। जिसके कारण हर राशि में कुछ न कुछ असर पडेगा।
ये भी पढ़े-
- इस सप्ताह एक साथ हैं 4 ग्रह व्रकी, जानिए कैसा रहेगा आपके दिन
- सिंहस्थ कुंभ: जानें, नागा साधु के भभूत का राज़
- अगर आपके पर्स में पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
जिस राशि के लिए ये ग्रह शुभ है उस राशि के जातकों के लिए नौकरी, व्यवसाय आदि में फायदा हो सकता है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। जानिए आपकी राशि में क्या प्रभाव पडेगा।
मेष राशि
महीने की शुरूआत काफी अच्छी रहने की संभावना है। गणेशजी देख रहे हैं कि सरकारी या राजकीय क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ पहचान बनेगी। इसके कारण आपको सरकारी कार्यों में सरलता से सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी की अपेक्षा अथवा सरकार के साथ व्यवसाय करने वाले जातकों को प्रोफेशनल प्रगति के लिए उत्तम समय कहा जा सकता है।
सार्वजनिक जीवन में यश प्राप्ति की संभावना है। रिश्तेदार और मित्रों की ओर से लाभ की आशा कर सकते हैं। उधार-वसूली या प्रवास या काम पूरे होंगे। 9 तारीख़ के आस पास लग्न स्थान में शुक्र और सूर्य होने से आप वैवाहिक जीवन में सुख शांति महसूस करेंगे।
प्रेम संबंधों में अनुकूलता रहेगी। मित्र, भाई-बहन के साथ संबंधों में घनिष्ठता आएगी। माह उत्तरार्ध की शुरूआत थोड़ी सी प्रतिकूल रहेगी। पारिवारिक कलेश, संतान या अध्ययन हेतु संघर्ष, निर्णय लेने में कठिनाई तथा स्वयं ही असंयमित वाणी आपको मानसिक बेचैनी देगी। सूर्यदेव की पूजा करके दिन की शुरूआत करें।
विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में रुचि और एकाग्रता का अभाव रहेगा। 22 तारीख़ के बाद जातकों को काफी सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। अष्टम स्थान में वक्री मंगल और वक्री शनि के साथ चंद्र की युति बनने से विघ्न, मुसीबत और परिवार में विवाद तथा दुःख के प्रसंग का संकेत मिल रहा है।
टिप्सः अनजाने स्थानों पर पानी से सावधान रहें। यदि पानी से ख़तरा है तो आप जलाशयों के नजदीक नहीं जाएं। गणपति स्रोत्र हर रोज करें। सूर्य का रत्न माणिक धारण करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में