मोबाइल नंबर भी डालता है आपकी किस्मत में प्रभाव, जानिए कैसे
अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि मोबाइल का हर अंक हमारे भाग्य पर भी प्रभाव डालता है। तो मोबाइल नंबर खरीदते वक्त इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वो आपके लिए भाग्यशाली है कि नहीं। जानिए कैसे।
lucky mobile number
जब भी आप नया नंबर लें तो इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वो लकी है कि नहीं। इसके लिए ऐसा नंबर लें जिसमें आखिरी के नंबर बढ़ते हुए क्रम में होने। यानी कि 9450154579।
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक अंक है जो बहुत ही अनलकी माना जाता है। वो है नंबर 8। अगर आपके मोबाइल नें ये नंबर बार-बार आ रहा होतो जल्द ही अपना नंबर बदल दें। यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है।
इसी तरह इस शास्त्र में माना जाता है कि क्षेत्र के अनुसार नंबर चुनने से आपका भाग्य चमक सकता है। जैसे कि संगीत, विज्ञान, कला के क्षेत्र में नौकरी करने वालों के लिए खास नंबर है। उसी तरह सेना और पुलिस में नौकरी करने वालों और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र के लिए अलग नंबर है।
अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार संगीत, विज्ञान, कला के क्षेत्र में नौकरी करने वालों के लिए 3 और 4 नंबर शुभ है।
सेना, पुलिस और खिलाड़ी के लिए 2,6,7 नंबर शुभ माना जाता है।
वहीं शिक्षा और राजनीति के लिए 4 नंबर लकी माना जाता है।