lord vaman awtar
ये है राजा बलि से जुड़ी एक मान्यता
पुराणों में ऐसा भी वर्णन है कि राजा बलि के 99 यज्ञ पूरे होते ही भगवान विष्णु ने प्रसन्न होकर वर मांगने को कहा तब बलि ने कहा यदि आप मुझसे प्रसन्न है तो मरे पहरेदार बनकर मेरे यज्ञ की रक्षा करें। उस समय विष्णु बाह्मण के रूप में थे। तथास्तु कह भगवान पहरेदार बन गए। तब लक्ष्मी जी भेष बदलकर दासी के रूप में वहां पहुंची और सेवा में लग गयीं।
यज्ञ में सेवा से प्रसन्न होकर बलि ने कहा आपने यज्ञ में मेरी बहुत मदद की मै तुमको अपनी बहन के रूप में देखता हूं। ऐसा कहकर रक्षा सूत्र बंधवाया। जब बलि ने कुछ उपहार देने की बात कही। तब दासी ने कहा अगर आप मुझे कुछ देना चाहते हैं तो अपना पहरेदार दे दीजिए। तब बलि सब कुछ समझ गया इस तरह लक्ष्मी ने रक्षासूत्र बांधकर अपने स्वामी विण्षु भगवान को बलि से छुड़ाया।
Latest Lifestyle News