वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे घर में स्वागत कक्ष की सजावट के बारे में। घर में स्वागत कक्ष, यानि कि ड्राइंग रूम की सजावट का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। जब भी घर में कोई मेहमान आता है, तो सबसे पहले उसे घर के इसी हिस्से में बिठाया जाता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार ड्राइंग रूम में रखी चीजों की दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे घर का माहौल अच्छा बना रहे और आपकी दूर-दूर तक ख्याति फैले।
सबसे पहले ड्राइंग रूम में सोफे की दिशा कहां होनी चाहिए, इस पर चर्चा करेंगे। ड्राइंग रूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार के साथ लगाकर सोफे रखने चाहिए। वहीं टेबल को सोफे से थोड़ी दूरी पर या ड्राइंग रूम के बिल्कुल सेंटर में रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे टेबल के किनारे नुकीले या त्रिकोणाकार नहीं होने चाहिए।
इनके अलावा ड्राइंग रूम में अलमारी की दिशा, टी.वी या टेलीफोन की दिशा और अन्य चीजों की क्या दिशा होनी चाहिए, इसके बारे में हम कल चर्चा करेंगे।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: घर में उत्तर दिशा का फर्श बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, धन-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी
वास्तु टिप्स: उत्तरमुखी भवन में चारदिवारी का निर्माण करवाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें
वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी घर में इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन लाभ
वास्तु टिप्स: मकान बनवाते या खरीदते वक्त इन चीजों का जरूर रखें ध्यान
वास्तु टिप्स: सेट टॉप बॉक्स की छतरी लगवाने के लिए ये है सही दिशा, दूर होता है वास्तुदोष
Latest Lifestyle News