जो रखनी है अपनी जेब गरम तो इस रंग का रखें पर्स
पैसा किसे पसंद नहीं होता और पैसे की किसे ज़रुरत नहीं होती लेकिन अक़्सर देखा गया है कि पैसा अगर आ भी जाए तो चला भी जाता है। लेकिन अगर कुछ उपाय आज़माए जाएं तो
पैसा किसे पसंद नहीं होता और पैसे की किसे ज़रुरत नहीं होती लेकिन अक़्सर देखा गया है कि पैसा अगर आ भी जाए तो चला भी जाता है। लेकिन अगर कुछ उपाय आज़माए जाएं तो इसे बचाया जा सकता है। ऐसा ही एक तरीका है मूलांक। जन्म तारीख के मूलांक अनुसार अपने लकी रंग का पर्स रखे तो आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी और आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।
ऐसे जाने क्या है आपका मूलांक।
मूलांक 1 से 9 तक मानें जाते हैं। अगर आपका जन्म 2 मई को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा लेकिन यदि आपके जन्म की तारीख 9 के बाद है तो आप अपने जन्म की तारीख के अंको का योग निकालकर अपना मूलांक जान सकते हैं। मान लिजिए आपकी जन्म तारीख 12 है तो इस प्रकार 1+2=3 अर्थात् आपका मूलांक 3 होगा।
मूलांक 1
इस मूलांक के व्यक्ति अगर अपने पास लाल रंग का पर्स रखे तो यह उनके लिए शुभ होगा। इसके साथ अगर आप इसमें ताम्बे का सिक्का रखें तो यह आपको बेहतर परिणाम देगा।
मूलांक 2
इस मूलांक के व्यक्तियों के पास सफेद रंग का पर्स फलदायक होता है। बेहतर उपाय के लिए चांदी का सिक्का पर्स में रखें।
मूलांक 3
इस मूलांक के लोगों के लिए पीले या मेहंदी रंग के पर्स अच्छे होते हैं।उपाय के लिए पर्स में गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा रख सकते हैं।धनलाभ होगा।
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले लोगों के पास भूरे रंग के पर्स लाभदायक होते हैं। अच्छे लाभ के लिए अपने घर की चुटकी भर मिटटी पर्स में रखें।
मूलांक 5
हरे रंग का पर्स मूलांक 5 के व्यक्तियों के लिए अच्छा होता है। यदि पर्स में मनीप्लांट की बेल का पत्ता रखा जाऐ तो फायदेमंद होगा।
मूलांक 6
मूलांक 6 वाले लोगों को चमकीले सफ़ेद रंग के पर्स रखने चाहिये। पर्स में पीतल का सिक्का रखना अच्छा साबित होगा।
मूलांक 7
इस मूलांक के लोगों के पास बहुरंगी या मल्टी कलर का पर्स रखना बेहद शुभ होता है।पर्स में मछली का चित्र रखेंगे लाभ होगा।
मूलांक 8
मूलांक 8 वाले लोगों के लिए नीले रंग के पर्स बहुत फायदेमंद होता है। खास परिणाम के लिए एक मोर का चित्र पर्स में रखें ।
मूलांक 9
इस मूलांक के लोगों के लिए नीले या नारंगी रंग के पर्स खास साबित होंगे। पर्स में एक पीतल का सिक्का रखना अच्छा होगा।