kalighat temple
अघोर साधना और तांत्रिक साधना के लिए प्रसिद्ध है ये मंदिर
कालीघाट का मंदिर अघोर साधना और तांत्रिक साधना के लिए भी प्रसिद्ध है। कालीघाट परिसर में मां शीतला का मंदिर भी है। मां शीतला को भोग में समिष भोज(मांस, मंदिरा) चढ़ाया जाता है। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है।
मंदिर खुलने का समय
मां का मंदिर सुबह 5 बजे खुल जाता है। दोपहर 12 से 3 बजकर 30 मिनट तक बंद रहता है। शाम को 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक फिर मंदिर खुला रहता है।
रहें इन लोगों से सावधान
अगर आप मात्र मां के दर्शन के लिए जा रहे है, तो यहां पर मौजूद पंडो से सावधान रहें।
Latest Lifestyle News