A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए, आखिर मंदिर जाने में क्यों बजाते हैं घंटी

जानिए, आखिर मंदिर जाने में क्यों बजाते हैं घंटी

मंदिर के द्वार पर और विशेष स्थानों पर घंटी या घंटे लगाने का प्रचलन प्राचीन काल से ही रहा है। लेकिन आप जानते है कि इन घंटी को लगाने का पौराणिक महत्व के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी है।

bells

इसके आलावा दो कारण माने जाते है। जिसके अनुसार

  • घंटी बजाने से देवताओं के समक्ष आपकी हाजिरी लग जाती है। मान्यता अनुसार घंटी बजाने से मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों में चेतना जागृत होती है जिसके बाद उनकी पूजा और आराधना अधिक फलदायक और प्रभावशाली बन जाती है।
  • घंटी की मनमोहक एवं कर्णप्रिय ध्वनि मन-मस्तिष्क को अध्यात्म भाव की ओर ले जाने का सामर्थ्य रखती है। मन घंटी की लय से जुड़कर शांति का अनुभव करता है। मंदिर में घंटी बजाने से मानव के कई जन्मों के पाप तक नष्ट हो जाते हैं। सुबह और शाम जब भी मंदिर में पूजा या आरती होती है तो एक लय और विशेष धुन के साथ घंटियां बजाई जाती हैं जिससे वहां मौजूद लोगों को शांति और दैवीय उपस्थिति की अनुभूति होती है।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News