A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र क्या आप भी है मांगलिक?, तो ऐसे करें इस दोष को दूर

क्या आप भी है मांगलिक?, तो ऐसे करें इस दोष को दूर

जानिए आखिर कुंडली में मंगली दोष क्या है। इससे बचने के लिए क्या उपाय है। अगर सच में आपके कुंडली में ये दोष है तो घबराने की जरुरत नहीं है। जानिए इस दोष के क्या है और इसके लक्षण क्या है साथ ही इसके उपाय क्या है।

marriage

ये उपाय करें

  • अगर आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो इसके लिए दोनों मांगलिक लोगों की ही शादी कराएं तो प्रभाव खत्म हो जाएगा।
  • इस दोष से निजात पाने के लिए एक उपाय और है वो है कुंभ विवाह। इस विवाह में आपको अपनी शादी से पहले किसी पेड़ या फिर कलश से विवाह करना पडता है।
  • मंगवार के दिन व्रत रखें। इससे आपको फायदा मिलेगा। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का जाप करें।
  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर भगवान की पूजा करें तो प्रभाव कम होगा।
  •  ज्योतिषचार्य के अनुसार मंगलवार के दिन मूंगा पहनना शुभ होगा। इसके लिए इसे सोनो की अंगूठी में बनवाकर दाहिने हाथ की अनामिक उंगूली में पहनें।
  • इसके अलावा 28 साल की उ्रम के बाद विवाह करें। क्योंकि माना जाता है कि इस उम्र के बाद इस दोष का असर कम हो जाता है।

Latest Lifestyle News