A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र ...तो इस कारण शादी में की जाती चावल फेंकने की रस्म

...तो इस कारण शादी में की जाती चावल फेंकने की रस्म

आपने कभी ये बात सोची कि आखिर ये चावल ही क्यों फेंके जाते है। इसके पीछे क्या कारण है। हम अपनी खबर में ऐसे 5 कारण बता रहे है। जो कि यह बताता है कि शादी में चावल क्यों फेंके जाते है।

wedding
  • कई जगह वधु के झोली में चावल और हल्दी डाली जाती है। जिसका मतलब माना जाता है कि जिस घर में वो आई है वहां और उसके जीवन में हमेशा सुख-समद्धि रहें।
  • भारत ही नहीं रोम में भी यह प्रथा है। वहां माना जाता है कि नवविवाहितों के जीवन में खुशियां आएं और वह हमें संपन्न रहें।
  • वहीं फ्रांस में चावल की जगह गेंहू फेंका जाता है। जिसके बारें में माना जाता है कि नवदंपति के मंगलमय जीवन की कामना करते है।  

 

Latest Lifestyle News