A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र हिंदू धर्म में है इन पेड़ों का खास महत्व, जानिए कारण....

हिंदू धर्म में है इन पेड़ों का खास महत्व, जानिए कारण....

है। हिंदू धर्म में मुख्य रुप से केला, आम, वट,पीपल, नारियल और बिल्व की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करना शुभ माना जाता है। जानिए क्यों?...

pipal

पीपल
श्रीमद्भगवद्गीता में भी भगवान कृष्ण ने पीपल को स्वयं का स्वरूप बताया है। इसे 'अश्वत्थ' कहकर पुकारा गया है। यही कारण है कि देवमूर्ति की पूजा या मंदिर न जाने की दशा में पीपल पूजा ही दरिद्रता दूर कर सुख, ऐश्वर्य व धन की कामना को पूरी करने वाली मानी गई है।

शास्त्रों के अनुसार अगर आपको कोई कष्ट या फिर कोई रोग है तो सुबह के समय पीपल की आराधना करने से आपको फायदा मिलेगा। पीपल को अमृत के समान भी माना गया है। साथ ही यह सबसे ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ने वाले पेड़ों में से एक है।

अगली स्लाइड में पढ़े और पेड़ो के बारें में

Latest Lifestyle News