A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र हिंदू धर्म में है इन पेड़ों का खास महत्व, जानिए कारण....

हिंदू धर्म में है इन पेड़ों का खास महत्व, जानिए कारण....

है। हिंदू धर्म में मुख्य रुप से केला, आम, वट,पीपल, नारियल और बिल्व की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करना शुभ माना जाता है। जानिए क्यों?...

mango tree

आम
आमतौर में इसके पत्तों को हिंदू धर्म में पूजन के लिए इस्तेमाल किय़ा जाता है। जब भी आपके घर कोई मांगलिक कार्य होता है तो इसे घर के दरवाजे में या फिर घर में पूजन के समय कलश में रखा जाता है। माना जाता है कि इसके इस्तेमाल करने से यह नकारात्मकता को अवशोषित करके सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। साथ ही यह कई रोगों से भी बचाता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और पेड़ो के बारें में

Latest Lifestyle News