A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र समुद्र के बीचो-बीच बना होने पर भी क्यों नहीं डूबता हाजी अली दरगाह, जानिए

समुद्र के बीचो-बीच बना होने पर भी क्यों नहीं डूबता हाजी अली दरगाह, जानिए

इस दरगार सबसे बड़ा चमत्कार क्या है। वो है ज्वार के वक़्त चढ़े हुए समुद्र के पानी की एक बूंद भी इस दरगाह के भीतर नहीं जाती हैं। इसके पीछे भी एक कहानी है कि आखिर दरगाह के अंदर एक भी बूंद पानी की कैसे नहीं जाती।

hajji ali dargah

आपको पाता है इसमे सबसे बड़ा चमत्कार क्या है। वो है ज्वार के वक़्त चढ़े हुए समुद्र के पानी की एक बूंद भी इस दरगाह के भीतर नहीं जाती हैं। जिसके कारण यहां का नजारा और ही खूबसूरत हो जाता है। इसके पीछे भी एक कहानी है कि आखिर दरगाह के अंदर एक भी पानी की बूंद कैसे नहीं जाता है।

कहा जाता है कि पीर हाजी अली शाह ने शादी नहीं की थी और उनके बारे में जो कुछ मालूम चला है वो दरगाह के सज्जादानशीं (caretakers), ट्रस्टी और पीढ़ी दर पीढ़ी से सुनी जा रहे क़िस्सों से ही चला है।

जब अपनी मां की अनुमति लेकर व्यापार करने पहली बार अपने घर से निकले थे तब मुंबई वरली के इसी इलाक़े में रहने लगे थे। यहां पर रहते हुए उन्हें यह महसूस हुआ कि वह अपने आगे का जीवन यहीं पर अपने धर्म का प्रचार करते हुए बितायेंगे। जिसके कारण इन्होनें अपनी मां को खत लिखकर इसकी जानकारी दी। साथ ही अपनी पूरी धन-संपत्ति जरुरतमंदों में बांट कर प्रचार करने लगे।

भौतिक जीवन से जुड़ी अपनी हर चीज़ लोगों को दे देने के बाद, हाजी अली सबसे पहले हज की यात्रा पर गए लेकिन इस यात्रा के दौरान उनकी मौत हो गयी। इस बारे में ऐसी मान्यता हैं कि हाजी अली की अतिम इच्छा थी कि उनको दफनाया न जाएं बल्कि उनके कफन को समुद्र में डाल दी जाए।

इसी कारण उनका ताबूत अरब सागर में होता हुआ मुंबई की इसी जगह पर आ रुका और आश्चर्य की बात ये रही कि बीच में कहीं भी हाजी अली का ताबूत न डूबा न उसके अंदर पानी गया। यहां पर आकर एक चट्टान में आकर रुक गया। इसके बाद उसी जगह पर 1431 में उनकी याद में दरगाह बनाई गई।

इसी कारण आज भी माना जाता है कि उनकी दरगाह इसी टापू पर बनाने का निर्णय लिया। मान्यता हैं कि आज भी समुद्र तेज़ ज्वार के समय भी हाजी अली शाह बुख़ारी के अदब के चलते कभी अपने दायरें नहीं तोड़ता हैं।

ये भी पढ़ेः

 

Latest Lifestyle News