A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने के पीछे क्या है कारण?, जानिए

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने के पीछे क्या है कारण?, जानिए

गणेश जी को हमेशा दूर्वा का जोड़ा बनाकर चढ़ाना चाहिए यानि कि 22 दूर्वा को जोड़े से बनाने पर 11 जोड़ा दूर्वा का तैयार हो जाता है। जिसे भगवान गणेश को अर्पित करने से मनोकामना की पूर्ति में सहायक माना गया है। जानिए श्री गणेश को जोडे में दूर्वा क्यों चढाई

durva

सभी ने शिवजी से प्रार्थना की कि वे अनलासुर के आतंक का नाश करें। शिवजी ने सभी देवी-देवताओं और ऋषि-मुनियों की प्रार्थना सुनकर कहा कि अनलासुर का अंत केवल श्रीगणेश ही कर सकते हैं।

जब श्रीगणेश ने अनलासुर को निगला तो उनके पेट में बहुत जलन होने लगी। कई प्रकार के उपाय करने के बाद भी गणेशजी के पेट की जलन शांत नहीं हो रही थी। तब कश्यप ऋषि ने दूर्वा की 21 गांठ बनाकर श्रीगणेश को खाने को दी। जब गणेशजी ने दूर्वा ग्रहण की तो उनके पेट की जलन शांत हो गई। तभी से श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ हुई। जिसके कारण आज गणेश जी को दूर्वा चढाने मात्र से ही हर काम पूर्ण हो जाते है।

इसी लिए जब भी भगवान गणेश को दूर्वा चढाए तो जोडे में चढाए यानि की 11 का हो या फिर 21 का जोड़ा है। इससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहेगी। साथ ही आपको हर काम में सफलता मिलेगी।  

 

Latest Lifestyle News