धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के बारें में पूरी तरह वर्णन सामुद्रिक शास्त्र में मिलता है। धर्म ग्रंथ के अनुसार माना जाता है कि इस शास्त्र को भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने की है। यह एक ऐसा शास्त्र है जिससे आप किसी भी अंग के आधार से किसी के बारें में जान सकते है।
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि कैसे आप किसी के तलवे देखकर भी किसी भी व्यक्ति के बारें में जान सकते है। तलवे के रंग से उसका भाग्य, स्वभाव हर चीज जान सकते है। गुलाबी रंग के तलवे वाले लोगों के स्वभाव के बारे में।
ये भी पढ़ें:
गुलाब के जैसे गुलाबी रंग के तलवे वाले जातक प्रेम के मामले में दूसरों से हमेशा दो कदम आगे होते हैं। ये लोग अच्छे से जानते हैं कि अपने प्रेमी-प्रेमिका या अपने पति व पत्नी को कैसे खुश रखना है, क्योंकि ये उनकी हर पसंद नापसंद से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं। इस रंग के तलवे वाले दूसरों को बहुत जल्द ही अपनी और आकर्षित कर लेते हैं और खास बात तो ये है कि दूसरे लोग भी इनके व्यक्तित्व के कायल होते हैं। इस रंग को अच्छे फल देने वाला माना गया है. यह व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि, दोनों लाने वाला होता है।
Latest Lifestyle News