मकर संक्रांति: कोणार्क सूर्य मंदिर के बारें में जानें कुछ दिलचस्प बातें
उडिसा राज्य के पुरी में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर के नाम से जाना जाता है। जानिए इस मंदिर के बारें में कुछ रोचक बातें जिन्हें आप नहीं जानते है।
konark temple
कई बार यह बात वहां जाने वाले को ही नहीं पता होती कि मंदिर का अहम हिस्सा जगमोहन मंडप बंद है।
जगमोहन मंडप को साल 1901 में चारों तरफ दीवार बनाकर रेत भर दी गए थी।
एक दूसरी मान्यता के अनुसार मान जाता है कि श्री कृष्ण के पुत्र सांब जो 12 साल से लकवाग्रस्त था उसे सूर्य देवता ने सही करा। जिसके कारण श्री कृष्ण ने इस मंदिर का निर्माण कराया जोकि सू्र्य देव पर समर्पित है।