A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र मकर संक्रांति: कोणार्क सूर्य मंदिर के बारें में जानें कुछ दिलचस्प बातें

मकर संक्रांति: कोणार्क सूर्य मंदिर के बारें में जानें कुछ दिलचस्प बातें

उडिसा राज्य के पुरी में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर के नाम से जाना जाता है। जानिए इस मंदिर के बारें में कुछ रोचक बातें जिन्हें आप नहीं जानते है।

कोणार्क मंदिर- India TV Hindi कोणार्क मंदिर

धर्म डेस्क: मकर संक्रांति हिंदू धर्म के लोग बहुत ही विधि-विधान से मनाते है। इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है। सूर्य भगवान के हर मंदिर नें हजारों-लाखों की भीड़ होती है। मकर संक्राति के दिन ही सूर्य धनु राशि से मकर राशि में जाएगा। जिसके कारण इस दिन सूर्य का दिन कहा जाता है। इस दिन सूर्य भगवान सभी पर अपनी कृपा बरसाते है।

ये भी पढ़े- क्या आप जानते है पोंगल पर्व के बारे में ये रोचक बातें

आज की खबर में हम आपको बताएगे विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर । जो उडिसा राज्य के पुरी में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर के नाम से जाना जाता है। जानिए इस मंदिर के बारें में कुछ रोचक बातें जिन्हें आप नहीं जानते है।

यह मंदिर इतना सुंदर और इसकी शिल्पकला इतनी बेहतरीन है कि कोई भी इसमें खो जाए। इस मंदिर के बारें में रवींद्रनाथ टैगोर ने लिथा था-" कोणार्क, जहां पत्थरों की भाषा मनुष्य से श्रेष्ठ है। भारत के पास ये विश्व की घरोहर है।

  • यह अपने अनोखे आकृति यानी कि रथ के आकार का मंदिरया मध्यकालीन युग का एक उदाहरण है।  मंदिर अपने विशिष्ट आकार और शिल्पकला के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है।
  • यह मंदिर 112 सालों यानी सन 1903 से बंद पड़ा है। इस मंदिर के अंदर रेत भरी हुई है। कई आपदाओं और आक्रमण के कारण इस मंदर को काफी नुकसान हो चुका है। लेकिन अब इस मंदिर के दरवाजे खोलने की तैयारी की जा रही है । जिससे लोग अंदर जा चुके।

अगली स्लाइड में पढ़े और दिलचस्प बातें

Latest Lifestyle News