Numerology: आज जन्म लेने वालों व्यक्तियों का कुछ ऐसा बीतेगा दिन
आपका मूलांक ना सिर्फ आपके भविष्य और स्वभाव को उजागर करता है बल्कि अगर आप ताउम्र स्वस्थ और हेल्दी रहना चाहते हैं तो भी यह मूलांक आपके लिए मददगार साबित होगा है। जानिए कैसा रहेगा आपका दिन....
धर्म डेस्क: आपका मूलांक ना सिर्फ आपके भविष्य और स्वभाव को उजागर करता है बल्कि अगर आप ताउम्र स्वस्थ और हेल्दी रहना चाहते हैं तो भी यह मूलांक आपके लिए मददगार साबित होगा है।
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है।
ऐसे देखें अपना भविष्य
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं। मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मूलांक 1: आज आपके आस-पास का वातावरण अच्छा रहेगा। आपकी सेहत बेहतर होगी।
मूलांक 2: आपको भाई का सहयोग मिलेगा, नई सफलतायें मिलेगी।
मूलांक 3: आज आपका मूड अच्छा रहेगा, नए जॉब के ऑफर मिल सकते हैं।
मूलांक 4: नया बिजनेस शुरू करने के लिए आज दिन शुभ है, तरक्की मिलेगी।
मूलांक 5: आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको काम-काज की वजह से ठकावट महसूस हो सकती है।
मूलांक 6: आपके लिए आज का दिन बेहतर है। किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जा सकते है।
मूलांक 7: आज कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, सारे कागज़ात अच्छे से पढ लें।
मूलांक 8: आज दिन की शुरूआत दही खाकर करें, दिन अच्छा बीतेगा।
मूलांक 9: आज आप पॉजिटिव फील करेंगे, रूके हुए काम आसानी से बन जाएंगे
ये भी पढ़ें:
- बुधवार: इन 8 राशियों के लिए आज का दिन खास, बिजनेस डील होगी सफल
- Chhath puja 2017: छठ पूजा इन चीजों के बिना है अधूरा, पूजा के समय जरुर रखें साथ
- साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह शनि का कर रहा है राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर होगा प्रकोप
- Chhath Puja 2017: 4 दिन चलने वाले इस पर्व में जानें कब क्या होता है