A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र महामृत्युंजय मंत्र करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

महामृत्युंजय मंत्र करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

अगर आप नही कर पा रहे इस मंत्र का जाप जो किसी पंडित से जाप कराए यह आपके लिए और अधिक लाभकारी होगा। जानिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते वक्त किस बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो।

shivling

  • इस रुद्राक्ष माला को गौमुखी में ही रख कर करें पूरा मंत्र हो जाने के बाद ही गौमुखी से बाहर निकाले।
  • इस मंत्र का जप उसी जगह करे जहां पर भगवान शिव की मूर्ति, प्रतिमा या महामृत्युमंजय यंत्र रखा हो।
  • महामृत्युमंजय मंत्र का जाप करते वक्त शिवलिंग में दूध मिले जल से अभिषक करते रहे।
  • कभी भी धरती में इस मंत्र या कोई भी पूजा बैठ कर न करें हमेशा कोई आसन या कुश का आसन बिछा कर करें। इससे आपको पूरा फल मिलेगा।
  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके ही करें।

अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में

Latest Lifestyle News