वास्तु टिप्स: किराए के मकान को इस तरह से अरेन्ज करके अपने लिए बना सकते हैं शुभ
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए किराये के भवन में रहने के बारे में।
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए किराये के भवन में रहने के बारे में। नौकरी व पढ़ाई के लिये आजकल अधिकतर लोग अपने घर से दूर किराये के मकान में रहते हैं। वैसे तो किराये के मकान में आप ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते, लेकिन उस जगह को भी आप वास्तु शास्त्र के अनुसार अरेन्ज करके अपने लिये शुभ बना सकते हैं।
किराये के मकान में सामान अरेन्ज करते समय ध्यान रखना चाहिए कि मकान का उत्तर-पूर्व भाग अधिक खाली रखना चाहिए। जबकि घर के दक्षिण-पश्चिम भाग यानि साउथ वेस्ट दिशा में अधिक भार वाला सामान जैसे कि पलंग आदि रखना चाहिए। पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में होना चाहिए, यानि कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा में जबकि पैर उत्तर दिशा में रखने चाहिए।
यदि इस दिशा में संभव न हो तो आप पूर्व दिशा में अपना सिरहाना कर सकते हैं। पूर्व दिशा ना मिलने पर पश्चिम दिशा में सिरहाना कर सकते हैं लेकिन उत्तर दिशा में सिरहाना कदापि नहीं कर सकते। पानी का बर्तन रखने के लिये उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव कर सकते हैं। पूजा घर के लिये भी इसी दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: इस दिशा में घर के ड्राइंगरूम में रखना चाहिए फर्नीचर, मिलता है शुभ परिणाम
वास्तु टिप्स: त्रिकोणाकार भूमि से होती है पुत्र की हानि, जानें बाकी भूमि की आकृतियों के बारे में
वास्तु टिप्स: घर के लिए इस आकृति की खरीदें भूमि, गलत चुनाव बिगाड़ सकता है सारे काम
वास्तु टिप्स: घर में काला रंग होना भी है जरूरी, होता है शुभ
वास्तु टिप्स: इस दिशा में घर पर रखें पीले रंग की चीजें, पेट संबंधी तकलीफों से मिलेगा छुटकारा
वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न लगाएं कांटेदार पौधे, बढ़ जाती है चिंता