A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र पुत्तिंगल मंदिर: आतिशबाजी के अलावा इन कारणों से खास है ये मंदिर

पुत्तिंगल मंदिर: आतिशबाजी के अलावा इन कारणों से खास है ये मंदिर

केरल के कोल्‍लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। जानिए इस मंदिर के बारें में और बातें...

puttingal devi temple paravur

इस मंदिर को लेकर लोगों के बीच मान्यता है कि अगर आप यहां पर मां से जो भी सच्चे मन से मांगे। वो मुराद आपकी जरुर पूरी होगी।

पुत्तिंगल मंदिर का सबसे खास त्योहार 'थोटम पट्टू'। जो कि नवंबर या दिसंबर में पूरे 21 दिनों का उत्सव होता है। दीपाराधना के बाद अक दिन में दो बार देवी की कहानी तीन लोग तीन भागों में सुनाते है। इस त्योहार के बाद यह मंदिर 7 दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News