A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र ऐसा मंदिर जहां अपराधी कबूल लेते हैं अपना जुर्म!

ऐसा मंदिर जहां अपराधी कबूल लेते हैं अपना जुर्म!

आप पर अनोखा मंदिर है। इस मंदिर में किसी अपराधी और पापी के जाने से ही वह अपने जुर्म को कबूल लेता है। इस मंदिर के बनने की कहानी भी उतनी ही रोचक है। जितनी यहां पर आने वालों लोगों को अपना पाप कबूल कर लेना।

kanipakam vinayak temple

इस मंदिर निर्माण की बहुत रोचक कहानी है इसके तीन भाई थे। उनमें से एक गूंगा, दूसरा बहरा और तीसरा अंधा था। तीनों ने मिलकर अपने जीवन व्यापन के लिए जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा खरीदा। जमीन पर खेती के लिए पानी की जरुरत थी। इसलिए तीनों ने उस कुंए को खोदना शुरू किया जो सूख चुका था। काफी खोदने के बाद पानी निकला।

उसके बाद थोड़ा और खोदने पर एक पत्थर दिखाई दिया। जिसे हटाने पर खून की धारा निकलने लगी। थोड़ी ही देर में पूरे कुंए का पानी लाल हो गया। यह चमत्कार होते ही तीनों भाई जो कि गूंगे, बेहरे या अंधे थे वे एकदम ठीक हो गए। जब ये खबर उस गांव में रहने वाले लोगों तक पहुंची तो वे सभी यह चमत्कार देखने के लिए एकत्रित होने लगे।

तभी सभी को वहां प्रकट स्वयं भू गणेशजी की मूर्ति दिखाई दी, जिसे वहीं पानी के बीच ही स्थापित किया गया। इतना ही नहीं उस दिव्य कुएं में भी हर मौसम, हर परिस्थिति में पानी रहता है। बारिश के दिनों में उस कुएं में से पानी बाहर भी बहता है।

इस मंदिर में इतना ही चमत्कार नहीं है। यह भी है कि इस प्रतिमा का लगातार आकार बढता जा रहा है। पहले यह बिना आकार का कोई पत्थर था लेकिन अब इसी मूर्ति में आपको पेट और घुटने भी नजर आ सकते हैं।

अगली स्लाइड में क्यों पापी कबूल लेते है अपना जुर्म

Latest Lifestyle News