A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानें, क्यों सभी धर्मों के लिए खास है गोरखनाथ मंदिर

जानें, क्यों सभी धर्मों के लिए खास है गोरखनाथ मंदिर

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही यह मंदिन बहुत अधिक चर्चा में है। इसके साथ ही यह मंदिर मकर संक्रांति मं लगने वाले विशाल मेले के कारण भी काफी चर्चित है। जानिए इस मंदिर के बारें में।

garakhnath

गोरक्ष पीठ की परंपरा इस कारण सुर्खियों में
गोरखनाथ मंदिर के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष उंगुली उठा रहा है कि वह नाथ संप्रदाय की परंपरा का निर्वाह कर पाते हैं या नहीं। मंदिर की दीवारों पर लिखी ये पंक्तियां फिर आश्वस्त करती हैं कि सामाजिक-सांप्रदायिक समरसता का नाथ संप्रदाय का ध्येय कायम रहेगा-
'हिंदू ध्यावे देहुरा, मुसलमान मसीत,
जोगी ध्यावे परम पद, जहां देहुरा न मसीत'

मतलब- योगी मंदिर-मस्जिद का ध्यान नहीं करता। वह परम पद का ध्यान करता है। सह परम पद क्या है, कहां है? यह परम पद तुम्हारे भीतर है।

Latest Lifestyle News