अगर आप इसे धारण करने के लिए सोच रहे है तो तो इसे खरीदते समय हम कभी-कभी गलत रत्न खरीद लाते है जिसके कारण आपको इससे कोई फायदा नहीं होता है। इसकी कीमत भी सबसे अधिक होती है। यह कई तरह के होते है। जानिए कैसे पहचानें की यह असली है कि नकली।
blue shaphire
अगर आपको इसके वजन को जनना है तो आपको बता दे कि यह रत्न भारी होता है। इसके एक घर सेंटीमीटर पीस में 3.98 ग्राम वजन होता है। इसलिए नीलम को लेने से पहले इसके वजन की जांच कर लें।
जब भी आप नीलम खरीदने जा रहे है तो आपको बता दे कि जब आप अंदर ध्यान से देखने पर दो परत दिखाई देती हैं। ये दोनों लेयर एक दूसरे के समानांन्तर होती हैं। इसलिए नीलम रत्न को खरीदते वक्त इसकी अलग-अलग परत को देखना ध्यान रखें। परत देखने के लिए आप सूर्य की रोशनी की तरफ देख सकते हैं। यदि इसमें कहीं से भी आपको पीला प्रकाश दिखाई दें तो यह असली नीलम नहीं है।