A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं किचन, परिवार पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं किचन, परिवार पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे फ्लैट में किचन की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के सामान्य नियमों की तरह ही फ्लैट में भी दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में किचन होना सबसे अच्छा माना गया है।

Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं किचन, परिवार पर पड़ेगा बुरा प्रभाव- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DON_GARDNER_ARCHITECTS Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं किचन, परिवार पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे फ्लैट में किचन की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के सामान्य नियमों की तरह ही फ्लैट में भी दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में किचन होना सबसे अच्छा माना गया है। 

मजबूरी में पूर्व या पश्चिम दिशा की किचन कुछ उपायों के साथ ग्राह्य है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा की किचन किसी भी दशा में ग्राह्य नहीं है। दक्षिण-पश्चिमदिशा की किचन दाम्पत्य संबंधों को नुकसान पहुंचाती है। उत्तर-पश्चिम दिशा में बनी हुई रसोई कभी पूरी नहीं पड़ती। 

उत्तर दिशा में बनाए गए भोजन को गृहण करने से मन में बहुत तरह के भय बैठ जाते हैं। पुत्र पिता की अवज्ञा करता है, दोनों के संबंध खराब होने की नौबत आ जाती है। उत्तर-पूर्व दिशा में बनाई गयी रसोई से अवसर नष्ट हो जाते हैं, बाधाएं आती है, घर में भावना और प्रेम का बहाव नष्ट हो जाता है। अगर आप पहले से फ्लैट ले चुके हैं और आपकी किचन इन दिशाओं में है तो उसके लिये आपको अलग से विशेष उपाय करने चाहिए। 

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे

Vastu Tips: फ्लैट में इस दिशा में खिड़की और बालकनी होना होता है शुभ

Vastu Tips: घर या ऑफिस में पैसों की बरकत के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगवाएं इस रंग के मार्बल 

Vastu Tips: घर में कभी न रखें इस तरह के बर्तन, बढ़ेगा कर्ज का बोझ 

Vastu Tips: ईशान कोण में मंदिर बनवाना होता है शुभ, लेकिन इस गलती से बढ़ सकता है कर्ज का बोझ 

Vastu Tips: दक्षिण-पश्चिम सहित इन दिशाओं में बिल्कुल भी न लगाएं ये चीजें, होगी धनहानि

Latest Lifestyle News