A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 15 मार्च से शुरु हो रहे है खरमास, पूरे 1 माह न करें ये काम नहीं होगा भारी नुकसान

15 मार्च से शुरु हो रहे है खरमास, पूरे 1 माह न करें ये काम नहीं होगा भारी नुकसान

ज्योतिषों के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशिपरिवर्तित करता है तो इसका हर इंसान के जीवन में बुरा या फिर अच्छा जरुर पड़ता है। लाभ हानि ग्रहों के चाल-स्थिति पर निर्भर करती है। ग्रहों की इन्ही दशा को एक मलमास है। जिसे खरमास के नाम से भी जाना जाता है। इस मास में कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है।

Kharmass- India TV Hindi Kharmass

खरमास 2019: ज्योतिषों के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशिपरिवर्तित करता है तो इसका हर इंसान के जीवन में बुरा या फिर अच्छा जरुर पड़ता है। लाभ हानि ग्रहों के चाल-स्थिति पर निर्भर करती है। ग्रहों की इन्ही दशा को एक मलमास है। जिसे खरमास के नाम से भी जाना जाता है। इस मास में कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है।

कब से कब तक खरमास
आपको बता दें कि 15 मार्च को सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर सूर्यदेव ने मीन राशि में प्रवेश किया है और 14 अप्रैल की दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तक सूर्यदेव यहीं पर रहेंगे।

न करें खरमास में ये काम

  • खरमास में कोई भी मांगलिक काम जैसे शादी, गोदभारई, सागई या फिर बहू का ग्रह प्रवेश जैसे शुभ काम नहीं होंगे।
  • खरमास के दिनों में नया घर, नई कार या ऐसी ही बड़ी खरीददारी करने से बचान चाहिए।
  • खरमास में लड़ाई झगड़े से कोसों दूर रहना चाहिए।
  • मांस-मंदिर से कोसों दूर रहें।
  • अगर कोई घर के बाह ब्राह्मण या फिर गरीब आएं तो उसे खाली हाथ वापस न भेंजे। कुछ न कुछ उसे दान में जरुर दें।

मीन संक्रांति: 15 मार्च को सूर्य कर रहा है मीन राशि पर प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 मार्च: इस सप्ताह इन राशि वाले जातक को मिलेगा प्यार और नौकरी

Latest Lifestyle News