A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र खजराना गणेश मंदिर: जहां मन्नत मांगने के लिए बनाया जाता हैं मूर्ति पर उल्टा स्वास्तिक का चिंह

खजराना गणेश मंदिर: जहां मन्नत मांगने के लिए बनाया जाता हैं मूर्ति पर उल्टा स्वास्तिक का चिंह

हम आपको श्री गणेश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं। जहां पर मन्नत मांगने पर भक्त उल्टी स्वास्तिक का चिन्ह श्री गणेश की मूर्ति में बनाते है। जानिए इस मंदिर के बारें में कुछ खास बातें...

khajrana ganesh mandir
  अनोखे तरीके से हुई है खजराना गणेश की स्थापना
इस मंदिर की स्थापना की कहानी भी अपने आप पर अनोखी है। इस मंदिर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के बारे में कहा जाता हैं कि एक स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को सपने में दिखी थी। इसी सपने के आधार पर रानी अहिल्या बाई होल्कर ने खुदाई कर जमीन के नीचे से मूर्ति निकलवाई और स्थापित करवाया। जिस स्थान से प्रतिमा निकली थी, उस स्थान पर आज एक जलकुंड है, जो मंदिर के ठीक सामने है।

इस मंदिर के साथ ही आसपास 33 मंदिर और
इसके साथ-साथ यहां भगवान शिव और मां दुर्गा के मंदिर सहित छोटे-बड़े कुल 33 मंदिर हैं, जो अनेक देवी-देवताओ को समर्पित है। मंदिर परिसर में पीपल का एक प्राचीन पेड़ है, जिसके बारे में माना जाता है कि आप यहां पर जो भी मन्नत मांगोगे। वह पूरी होगी।

भारत के सबसे धनी मंदिरों की शुमार में
यह मंदिर देश के धनी मंदिरों में से एक माना जाता है। यहां पर जो चढ़ावा चढता है वह दूसरों मंदिरों से कई गुना अधिक होता हैं। इस मंदर की इतनी प्रसिद्धि होने के कारण आप यहां पर ऑनलाइन दर्शन और दान भी कर सकते हैं। जिसके कारण इस मंदिर की संपत्ति बेहिसाब है।

अगली स्लाइड में पढ़े और खास बातें

Latest Lifestyle News