A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बनवाना चाहते हैं घर, तो वास्तु के हिसाब से ऐसे चुने सही जमीन

बनवाना चाहते हैं घर, तो वास्तु के हिसाब से ऐसे चुने सही जमीन

वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि जमीन का रंग, हरियाली और आपपास का वातावरण कैसा हो। जिससे आपको लाभ मिले। अगर आप भी कोई घर, फ्लैट खरीदने जा रहे है, तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें।

plot

  • वास्तु के अनुसार माना जाता है कि जिन प्लॉटों के पूर्व-उत्तर की भूमि ढलानदार होती है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में पहाड़ या ऊंची चट्टानें होती हैं। बहुत ही शुभ होती है।
  • अगर आप जमीन पिलर के लिए खोद रहे है और आपको कंकड़, पत्थर, ईट, खपरों आदि मिल रहे है, तो यह शुभ माना जाता है।

Latest Lifestyle News