बनवाना चाहते हैं घर, तो वास्तु के हिसाब से ऐसे चुने सही जमीन
वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि जमीन का रंग, हरियाली और आपपास का वातावरण कैसा हो। जिससे आपको लाभ मिले। अगर आप भी कोई घर, फ्लैट खरीदने जा रहे है, तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें।
plot
वास्तु के अनुसार माना जाता है कि जिन प्लॉटों के पूर्व-उत्तर की भूमि ढलानदार होती है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में पहाड़ या ऊंची चट्टानें होती हैं। बहुत ही शुभ होती है।
अगर आप जमीन पिलर के लिए खोद रहे है और आपको कंकड़, पत्थर, ईट, खपरों आदि मिल रहे है, तो यह शुभ माना जाता है।