A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी

वास्तु टिप्स: पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे सुराही के बारे में।

Surahi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/EVARANOSERMILK Surahi

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे सुराही के बारे में। सुराही के बारे में सभी ने सुना होगा। सुराही, यानि की पानी भरने के लिये उपयोग में आने वाला मिट्टी का बर्तन। गांवों में आज भी गर्मियों में पानी ठण्डा करने के लिये सुराही या फिर मटका ही प्रयोग किया जाता है, लेकिन आजकल इसकी जगह फ्रिज में रखी पानी की बोतलों ने ले ली है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी से भरी एक सुराही घर में जरूर रखनी चाहिए। घर में पानी से भरी सुराही रखने से कभी धन की कमी नहीं होती। सुराही न मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक होता है। ध्यान रखें कि इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए। साथ ही इसे रखने के लिये उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: शव के समान होते हैं सूखे फूल, कभी नहीं रखें घर पर

वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न रखें सूखे या मुरझाए फूल, फैलाते हैं नेगेटिविटी

वास्तु टिप्स: बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए पलंग

वास्तु टिप्स: ड्राइंग रूम में इस दिशा में रखना चाहिए सोफा और टेबल, तभी घर का माहौल रहेगा अच्छा

वास्तु टिप्स: घर में उत्तर दिशा का फर्श बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, धन-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी

Latest Lifestyle News