महाशिवरात्रि के खास अवसर में केदरानाथ धाम और बद्री नाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सामने आ गई है। 11 ज्योतिर्लिंग माने जाने वाला धाम केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को मेष लघ्न में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोल दिए जाएंगे। जिसके साथ ही भक्तगण आसानी से बाबा के दर्शन कर सकेगे। पूरे 6 माह तक धाम के कपाट खुले रहेंगे।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी। इसके साथ ही 26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी। जिसके बाद 27 को गौरीकुंड रात्रि विश्राम और 28 अप्रैल शाम को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। वहीं 29 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
महाशिवरात्रि के खास मौके पर अपने करीबियों को ये मैसेज और तस्वीरें भेजकर दें शुभकामनाएं
आपको बात दें कि साल 2019 में 29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। वहीं 17 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट शाम 5 बजकर 13 मिनट में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।
30 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट
जहां 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपाल खोल दिए जाएंगे। वहीं 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर भक्तौों के लिए बद्री नाथ के कपाट खोले जाएंगे।
Latest Lifestyle News