हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ व्रत किया जाता है। इस बार करवा चौथ का पर्व 24 अक्टूबर, रविवार को पड़ रहा है। ये दिन सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन संकष्टी चतुर्थी भी होती है इसलिए गणेश पूजन का भी विधान है। करवा चौथ पर सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और रात में चांद को अर्घ्य देकर पूजन करने के बाद व्रत का पारण करती हैं। करवाचौथ के दिन महिलाएं व्रत के नियम का पालन तो करती ही हैं, लेकिन इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ पतियों को भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
करवा चौथ पर पुरूष इन बातों का रखें ध्यान
- करवा चौथ पर पुरूषों को अपनी पत्नी से लड़ना नहीं चाहिए
- इस दिन पुरूषों को अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखना चाहिए
- इस दिन पत्नी को खुश रखने की कोशिश करें
- इस दिन उपहार आदि भी प्रदान कर सकते हैं
- करवा चौथ पर गुस्सा करने से बचना चाहिए और अपनी के साथ-साथ अन्य स्त्रियों का भी सम्मान करें
- पुरूष अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ - 24 अक्टूबर सुबह 3 बजकर 2 मिनट से शुरू
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त - 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक
चन्द्रोदय : शाम 7 बजकर 51 मिनट पर होगा।
Latest Lifestyle News