A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कार्तिक पूर्णिमा के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, तिजोरी रहेंगी हमेशा भरी

कार्तिक पूर्णिमा के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, तिजोरी रहेंगी हमेशा भरी

आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपायों के बारे में जिन्हें करके आप तंदरुस्ती पा सकते हैं, धन-दौलत समेत सुख-समृद्धि पा सकते हैं, इन उपायों को करके आपकी तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी।

Kartik purnima- India TV Hindi Kartik purnima

आज स्नान-दान की कार्तिक पूर्णिमा और मंगलवार का दिन है । पूर्णिमा तिथि आज शाम 07 बजकर 04 मिनट तक रहेगी | साथ ही आज व्यतीपात योग भी सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगा | ये योग अपने राजनीतिक शत्रुओं को नुकसान पहुँचाने के लिए, शत्रु का धन छीन लेने के लिये, शत्रु के घर में घुसकर आग लगाने के लिये और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिये बड़ा ही प्रशस्त है ।

आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपायों के बारे में जिन्हें करके आप तंदरुस्ती पा सकते हैं, धन-दौलत समेत सुख-समृद्धि पा सकते हैं, इन उपायों को करके आपकी तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी, धन की गति कभी नहीं रूकेगी, आपके घर की स्त्री का सम्मान बढ़ेगा, दाम्पत्य संबंधों में मधुरता आय़ेगी और भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी, तो ये सब कैसे होगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से इन खास उपायों के बारे में। 

Kartik Purinma 2019: 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और व्रत कथा

मेष राशि
राशि वाले लोगों आज के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से घर की समृद्धि बनी रहेगी और घर में रहने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम बेहतर होगा । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

वृष राशि 
राशि वालों आज के दिन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए और शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाने के लिये तिल और ऑवले का चूर्ण बनाकर, उसका लेप शरीर पर लगाकर स्नान करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से सभी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

Dev Diwali 2019: देव दीपावली 12 नवंबर को, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मनाने का कारण

मिथुन राशि 
राशि वाले लोगों को अपना समाजिक कद एवं दायरा बढ़ाने के लिए और नौकरी में अच्छा पद पाने के लिए | आज गाय के बछड़ा, गाय, हाथी, घोड़ा, रथ या घी का दान करना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से सामाजिक दायरा बढ़ता है और नौकरी में अच्छा पद मिलता है | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

कर्क राशि 
राशि वाले लोग आज पूर्णिमा के दिन सुबह के समय जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं, तो उस पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं | आज के दिन ऐसा करने से अपार धन-सम्पत्ति की प्राप्ति होती है । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक जयंती पर अपने दोस्तों, करीबियों को यूं दें शुभकामनाएं

सिंह राशि
राशि वालों अगर आपको बिजनेस इंवेस्टमेंट करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आज भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें। आज के दिन ऐसा करने से बिजनेस इंवेस्टमेंट संबंधी आपकी सारी परेशानियों का हल जल्दी ही निकलेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

कन्या राशि
राशि वाले लोग आपने घर और दुकान की तिजोरियां हमेशा भरी रहें, इसके लिये 11 कौड़ियां लेकर, उन पर हल्दी से तिलक करके आज के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से आपको धन की कोई भी कमी नहीं होगी। एक बात पर और ध्यान दें कि आज से प्रत्येक पूर्णिमा के दिन इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी से निकाल कर माता के सम्मुख रखकर उन पर पुन: हल्दी से तिलक करें और फिर से अगले दिन उन्हें लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपको और भी अच्छे फलों की प्राप्ति होगी । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को लगाएं खीर का भोग, जानें इसे बनाने की विधि

तुला राशि
अगर आप चाहते है कि आपके घर की लक्ष्मी, यानी घर की स्त्री का सम्मान हमेशा बना रहे और घर-परिवार में उसकी वाहवाही होती रहे, इसके लिये आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को इत्र और सुगन्धित अगरबत्ती अर्पण करनी चाहिए । चढ़ाते वक्त इत्र की शीशी को खोलकर थोड़ा-सा इत्र देवी के वस्त्र पर छिड़क दें और उसके बाद कुछ अपने ऊपर छिड़क लें । आपका ऐश्वर्य सदा बना रहेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

वृश्चिक राशि
राशि वाले लोग आज के दिन सवा किलो साबुत चावल खरीदें और शिव जी के मन्दिर में जाकर उनकी विधिवत पूजा करने के बाद उन चावलों में से थोड़े से चावल लेकर शिवलिंगपर चढ़ा दें और बाकी बचे हुए चावलों को जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी और आपकी हर जगह जीत होगी।  बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |

धनु राशि
राशि वाले लोग अगर आपके पास भौतिक सुख-साधनों की कमी है तो हर तरह के सुखों की प्राप्ति के लिये आज के दिन शिवलिंग पर शहद, कच्चा दूध, बेलपत्र या शमीपत्र और कुछ फल चढ़ाने चाहिए । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

मकर राशि
राशि वाले लोग इस पूर्णिमा के दिन सफेद चंदन को घिसकर, उसमें केसर मिलाकर भगवान शंकर को अर्पित करें, तो घर की कलह से छुटकारा मिलता है और पारिवारिक शांति बनी रहती है।  बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

कुंभ राशि
राशि वाले लोग आज की रात जब चन्द्रमा आकाश में उदित हो रहा हो, तो उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा इन छ: कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी के आशीर्वाद से प्रसन्नता मिलती है । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

 मीन राशि
राशि वाले लोग अगर आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान के बाद घर के मुख्यद्वार पर अपने हाथों से आम के पत्तों का तोरण बनाकर बांधे। आज के दिन ऐसा करने से घर में आने वाली परेशानी और निगेटिव एनर्जी घर के बाहर तक आकर ही रह जायेगी, अन्दर प्रवेश नहीं कर पायेगी । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

Latest Lifestyle News