A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 28 अक्टूबर से कार्तिक मास शुरू, जानिए इन दिनों का महत्व और इन दिनों में क्या करें-क्या न करें

28 अक्टूबर से कार्तिक मास शुरू, जानिए इन दिनों का महत्व और इन दिनों में क्या करें-क्या न करें

नई दिल्ली: हिंदू धर्म ग्रंथों और शास्त्रों में इस कार्तिक मास का बहुत अधिक महत्व है। इस बार कार्तिक मास 28 अक्टूबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक है। इस दिनों का जप, तप करने

कार्तिक मास 28 अक्टूबर...- India TV Hindi कार्तिक मास 28 अक्टूबर से शुरू, इन दिनों में क्या करें,क्या न करें

नई दिल्ली: हिंदू धर्म ग्रंथों और शास्त्रों में इस कार्तिक मास का बहुत अधिक महत्व है। इस बार कार्तिक मास 28 अक्टूबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक है। इस दिनों का जप, तप करने का बहुत अधिक महत्व है। इस दिनों सही ढंग से पूजा-पाठ करने से शुभ फल मिलते है। साथ ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

ये भी पढें- धनतेरस में करें ये उपाय, होगी लक्ष्मी प्रसन्न

स्कंद पुराण में कार्तिक मास के सभी महीनों को सभी तीर्थों से श्रेष्ठ माना जाता है। इस मास में स्नान और दीपदान बहुत महत्वपुर्ण है। माना जाता है कि इस मास में पवित्र नही में स्नान करने से कुंभ में स्नान करने के समान फल मिलता है। इसलिए इस मास में स्नान जरुर करना चाहिए।
माना जाता है कि इस मास में आप जितना दान, तप, व्रत रखेगा। आपके ऊपर उतना ही श्री हरि विष्णु की कृपा जरूर होगी। वह परम कृपा का भागीदार होगा।

कार्तिक मास का महत्व

पुराणों में भी इस मास का उल्लेख मिलता है।

न कार्तिक समो मासो न कृतेन समं युगम्।
न वेदसद्दशं शास्त्रं न तीर्थ गंगा समम्।।

इसका मलतब है कि कार्तिक मास के समान कोई दूसरा मास श्रेष्ठ नही है, जैसे कि सतयुग के समान कोई युग, वेद के समान कोई शास्त्र नही और गंगा जी के समान कोई दूसरी नदी नही है।

मासानां कार्तिक: श्रेष्ठो देवानां मधुसूदन।
तीर्थं नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।।

साथ ही स्कंद पुराण वै. खं. कां. मा. 1/14 में विष्णु भगवान ने कहा है कि कार्तिक मास से सभी मास से श्रेष्ठ और दुर्लभ है।

ये भी पढें- वास्तु के अनुसार ऐसे बनवाएं घर की सीढ़ियां, नही तो लगेगा वास्तुदोष

अगली स्लाइड में जाने और क्या खास है इस मास में

Latest Lifestyle News