Kartik Mass
कुंभ राशि
अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया है तो अगले 30 दिन सुबह के समय स्नान आदि के बाद तुलसी के पौधे को प्रणाम करें और तुलसी की पत्तियों का सेवन करें। ध्यान रहे कि तुलसी के पत्ते को चबाना नहीं चाहिए, उसे केवल पानी के साथ निगल लेना चाहिए। ऐसा करने से आपका इम्यून सिस्टम बेहतर रहेगा, यानी आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। बता दूं कि वैसे तो ये उपाय कुंभ राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन अन्य राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
मीन राशि
अगर आपकी शादी में कुछ परेशानी आ रही है, तो पांच गोमती चक्र लेकर घर के मंदिर में स्थापित करें और पूरे कार्तिक मास के दौरान रोज़ उनकी धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें। साथ ही भगवान से अपनी शादी में आ रही परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना करें। कार्तिक मास समाप्त होने के बाद उन गोमती चक्र को उठाकर एक पीले रंग की पोटली में बांधकर अपने पास रख लें। ऐसा करने से आपकी शादी में आ रही परेशानी जल्द ही समाप्त हो जायेगी । बता दूं कि वैसे तो ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन अन्य राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
Latest Lifestyle News