A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कामदा एकादशी 2018: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि

कामदा एकादशी 2018: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि

त्र शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकदाशी कहते हैं। कहते हैं कामदा एकादशी का व्रत रखने वाले की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। जानिए राशि के अनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ...

Kamada Ekadashi  

धनु राशि
अगर आप आज के दिन किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जाने वाले हैं, तो घर से निकलते समय हल्दी का तिलक लगाकर जायें, आपके सारे काम बनेंगे।... लेकिन अगर आप कुछ दिनों बाद, किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जाने वाले हैं या किसी बिजनेस मीटिंग के लिये जाने वाले हैं तो आज के दिन एक सफेद सूत का लंबा-सा धागा लेकर, उसे हल्दी से रंग दें और श्री हरि के चरणों में लगाकर, उस धागे में सात गांठें बाधकर, अपने पास रख लें। अब जब भी आप अपने इम्पोर्टेंट काम के लिए बाहर जायें तो इस धागे को अपनी जेब में रख लें। ऐसा करने से आपका काम जरूर
सफल होगा।

मकर राशि
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति डामाडौल बनी हुई है और आपको धन लाभ नहीं हो पा रहा है, तो आज के दिन श्री विष्णु के निमित्त कामदा एकादशी का उपवास रखें और साथ ही पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख आयें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याओं का हल जल्द ही निकलेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News