A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कामदा एकादशी 2018: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि

कामदा एकादशी 2018: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि

त्र शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकदाशी कहते हैं। कहते हैं कामदा एकादशी का व्रत रखने वाले की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। जानिए राशि के अनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ...

Kamada Ekadashi

मिथुन राशि
अगर आपके दाम्पत्य जीवन से मधुरता कहीं गायब हो गई है या आपके रिश्ते की ऊष्मा कम हो गई है तो आज के दिन एक कच्चा, जटा वाला नारियल लेकर, उसे एक पीले कपड़े में लपेट लें। अब नारियल पर उस कपड़े को मौली की सहायता से बांध दें और श्री विष्णु मन्दिर में अर्पित कर दें। इससे आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपके रिश्ते की ऊष्मा फिर से बहाल होगी।

कर्क राशि
अगर आपके प्रेम विवाह में लंबे समय से दिक्कतें आ रही हैं तो आज सुबह स्नान आदि के बाद श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के आगे बैठकर “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का एक माला जप करें। एक माला में 108 दाने होते हैं, यानी आपको 108 बार “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का जाप करना है। जप पूरा होने के बाद हाथ जोड़कर श्री विष्णु और मां लक्ष्मी से अपने प्रेम विवाह की सफलता के लिये प्रार्थना करनी चाहिए। इस प्रकार मंत्र जाप और प्रार्थना करने से आपके प्रेम विवाह में आ रही परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News