A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 8 अप्रैल को बन रहा है शुभ योग, बनना चाहते है करोड़पति तो राशिनुसार करें ये उपाय

8 अप्रैल को बन रहा है शुभ योग, बनना चाहते है करोड़पति तो राशिनुसार करें ये उपाय

रविवार को वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। अष्टमी तिथि आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 02:05 तक रहेगी। जिस प्रकार हर माह की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनायी जाती है, उसी प्रकार हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी होती है। अतः आज कालाष्टमी है। तो विभिन्न राशि वालों को आज के दिन अपने जीवन में निरंतर उन्नति पाने के लिए और अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए इन उपायों के बारें में।

Sunday Measure- India TV Hindi Sunday Measure

धर्म डेस्क: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। अष्टमी तिथि आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 02:05 तक रहेगी। जिस प्रकार हर माह की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनायी जाती है, उसी प्रकार हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी होती है। अतः आज कालाष्टमी है। साथ ही चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला माता की पूजा करने का भी विधान है। आज के दिन बांसी भोजन करना चाहिए।

आज के दिन मां शीतला की पूजा करने वाले व्यक्ति की निरंतर गति से उन्नति होती है और उसका स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। तो विभिन्न राशि वालों को आज के दिन अपने जीवन में निरंतर उन्नति पाने के लिए और अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए इन उपायों के बारें में।

मेष राशि
जीवन में निरंतर उन्नति के लिये और अच्छे स्वास्थ्य के लिये आज के दिन किसी सुपात्र ब्राह्मण के घर जाकर पानी से भरा हुआ मिट्टी का बर्तन दान करें और पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें।

वृष राशि
अपनी अच्छी सेहत के साथ बिजनेस की बेहतरी के लिये आप आज के दिन मां शीतला के आगे दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करें- हे गर्दभ पर विराजमान, दिगम्बरा, हाथ में झाडू तथा कलश धारण करने वाली, सूप से अलंकृत मस्तक वाली भगवती शीतला मैं वंदना करता हूं कि मेरा बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ता रहे और मेरा स्वास्थ्य अच्छा बना रहे। इस प्रकार प्रार्थना के बाद देवी मां को मीठाई का भोग लगाएं। इससे आपके स्वास्थ्य के साथ- साथ आपका बिजनेस भी अच्छा बना रहेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News