A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Kaal Bhairav Ashtami 2017: कालभैरव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, होगा शनि और राहु ग्रह शांत

Kaal Bhairav Ashtami 2017: कालभैरव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, होगा शनि और राहु ग्रह शांत

हर देवी-देवता का एक वाहन होता है। श्री भैरव का वाहन कुत्ता है। इसलिए भैरव अष्टमी के दिन कुत्ते को भोजन जरूर कराना चाहिए। इस दिन ये उपाय अपनाने से आपका भाग्य बदल जाएंगा। जानिए इन उपायों के बारें में।

kaal bhairav

  • परिवार में खुशियों का आगमन हमेशा होता रहे, इसके लिये कल भैरव जयंती के दिन भैरव मं‍दिर में जाकर चंदन और गुग्गल की अच्छी खुशबू वाली 33 धूप जलाएं।
  • अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिये कल शाम के समय भैरव की विधिवत पूजा करके उनके सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और अपने मन की इच्छा व्यक्त करें। तेल का दीपक साधक की इच्छाओं की पूर्ति के लिये ही होता है। साथ ही इस दिन अगर आप भैरव जी को पांच नींबू चढ़ाएं और किसी गरीब व्यक्ति को काला कंबल दान करें, तो आपकी मनोकामनाएं जल्दी ही पूरी होंगी।
  • कल कालभैरव अष्टमी के दिन सुबह स्नादि के बाद शिव मन्दिर में जायें और वहां पर शिवजी को बिल्वपत्र चढ़ाने के बाद आसन बिछाकर बैठ जायें और रुद्राक्ष की माला से 'ऊं ऋणमुक्तेश्वराय नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें। जल्द ही आपको कर्ज के चंगुल से मुक्ति मिलेगी।
  • अपने क्रोध पर, अपने गुस्से पर काबू रखने के लिये कल के दिन शिव जी का काले तिल मिले जल से अभिषेक करें और 11 बार 'ऊं नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें।

Latest Lifestyle News