A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Purnima 2018: ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा, राशिनुसार करें ये उपाय होगी हर इच्छा पूरी

Purnima 2018: ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा, राशिनुसार करें ये उपाय होगी हर इच्छा पूरी

ज्येष्ठ पूर्णिमा 2018: आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद परिवार सहित भगवान सत्यनारायण की कथा कही जाती है। साथ ही आज पूर्णिमा के दिन भगवान के निमित्त व्रत रखने का भी विधान है। इसके अलावा अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए राशिनुसार करें ये उपाय...

jyestha purnima 2018 date

तुला राशि
अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद थोड़ी-सी रोली लेनी चाहिए और उसमें दो-चार बूंद घी डालना चाहिए। अब घी और रोली को अच्छे से मिला लीजिये। इसके बाद इस रोली से अपने घर के मन्दिर के बायीं और दायीं दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि
अगर भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं तो उनके साथ रिश्तों में मीठास घोलने के लिये आज के दिन आपको दूध, चावल की खीर बनानी चाहिए और उसमें एक-दो तुलसी की पत्ती डालनी चाहिए। यहां ध्यान रखियेगा कि तुलसी की पत्ती को साबुत ही खीर में डालना है न कि तोड़कर। अब इस खीर का सत्यनारायण भगवान को भोग लगाएं और भोग लगाने के 10 मिनट बाद उस खीर को प्रसाद के रूप में अपने भाई-बहनों को खिला दें और थोड़ा प्रसाद खुद भी खा लें। आज के दिन ऐसा करने से भाई-बहनों के साथ आपके सम्बन्ध ठीक होंगे और रिश्तों में मीठास घुलेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News