मुंबई:कृष्णजन्माष्टमी (Krishna Janmashtami)के दिन भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। देशभर में जनमाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है तो कहीं पर कान्हा की मनमोहक झांकी निकाली जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में बच्चों संग जनमाष्टमी मनाई।
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में कान्हा की आरती हुई, जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
जन्माष्टमी पर विदेश में भी कान्हा के प्रति आस्था देखने को मिली। फ्रांस में इस्कॉन मंदिर में कृष्णा की अराधना की गई।
मुंबई के वर्ली में दही-हांडी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जन्माष्टमी पर श्रीकृष्णा के दर्शन करने के लिए मुंबई में भी इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी।
उड़ीसा में इस्कॉन मंदिर में कान्हा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
मुरादाबाद में राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों का तांता लग गया।