A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भारत का सबसे अमीर मंदिर जहां हर रोज भक्तों के लिए बनते हैं लाखों लड्डू

भारत का सबसे अमीर मंदिर जहां हर रोज भक्तों के लिए बनते हैं लाखों लड्डू

इन्हें भारत के सबसे अमीर देवताओं में से एक माना जाता हैं। यह लड़्डू कोई साधारण लड्डू नहीं हैं, बल्कि अपने स्वाद, सूरत के साथ हर चीज में सबसे अलग हैं। जानिए इस लड्डू में आखिर ऐसा क्या खास हैं। इस पंरपरा की शुरुआत कब हुई।

trupati bala ji

ऐसे शुरु हुई थी इस खास भोग की पंरपरा
जानकारी के अनुसार माना हैं कि सबसे पहले इस पंरपरा की शुरुआत 2 अगस्त 1715 में शुरू की गई। इसके बाद यह लगातार जारी रही और पिछले 2 अगस्त को इसने 300वें साल में प्रवेश किया। साल 2014 में करीब 9 करोड़ लड्डू श्रद्धालुओं में बांटे गए।

ऐसे बनाएं जाते है ये खास लड्डू
बेसन, चीनी, घी, इलायची औऱ खूब सारे सूखे मेवे डालकर इन प्रसिद्ध लड्डूओं को बनाय़ा जाता हैं। इस मंदिर में रोजाना कम से कम 1.25 लाख लड्डू तैयार किए जाते हैं।

अगली स्लाइड में जानें कैसे बनते है ये खास लड्डू

Latest Lifestyle News