A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र योग दिवस: कोटा शहर में 2 लाख लोग एक साथ करेंगे योग, बाबा रामदेव का 100 नए विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा

योग दिवस: कोटा शहर में 2 लाख लोग एक साथ करेंगे योग, बाबा रामदेव का 100 नए विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा

21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है।

<p>योगगुरु बाबा...- India TV Hindi Image Source : PTI योगगुरु बाबा रामदेव।

नई दिल्ली: 21 जून को पूरा विश्व चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है। मोदी सरकार के आने के बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर यूएन से मान्यता दिलाने में भारत सरकार कामयाब रही है। इस दिन भारत में भी कई शहरों में योग के शिविर आयोजित किए जाएंगे। योगगुरू बाब रामदेव इस मौके पर कोटा में योग शिविर का आयोजन करेंगे। बाबा रामदेव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने शिविर के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अकेले कोटा में योग से जुड़े 100 से ज्यादा नए रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव और उनके शिष्यों ने कई योग और आसन करके भी दिखाए। ये पूरा आयोजन बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग समिती राजस्थान सरकार मिल कर रहे हैं। इस शिविर में स्वयं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी। 

मीडिया से बात करते हुए करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि शिक्षा नगरी कोटा गुरूवार को योग नगरी में बदल जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 2 लाख लोग एक साथ योग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के बीच का अविश्वास दूर करने में भी योग सहायक सिद्ध होगा। बाबा रामदेव के अतिरिक्त भारत सरकार के विभिन्न मंत्री 21 जून को देश के अलग अलग शहरों में योग करते नजर आएंगे।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Latest Lifestyle News