शरद पूर्णिमा: महालक्ष्मी और कुबेर को खुश करने के लिए जरुर करें ये काम, होगा धनलाभ
माना जाता है जो भक्त इस रात में जागकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं मां लक्ष्मी की उन पर अवश्य ही कृपा होती है। जानिए इस दिन और क्या उपाय करना चाहिए।
kheer
माना जाता है कि अमृतमयी किरणों से बीमारियों का नाश होता है। इसलि इस दिन छत पर खीर रख कर दूसरे दिन उसका सेवन करें।
इस दिन खीर को महीन सूती कपड़े, चलनी या जाली से अच्छी तरह ढककर रात को रख दिया जाता है। इस खीर को इष्ट देव का नाम लेकर खाया जाता है। कहा जाता है कि इससे सालभर आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति की सुरक्षा और प्रसन्नता बनी रहेगी।